Screenshot-2023-09-26-211342
deepakkkkkk

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता भजन लिरिक्स (Humare Sath Shri Raghunath toh kis baat ki chinta Luyrics) - Prem Bhushan ji Maharaj - Bhaktilife24

deepak1149201

 

( हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता भजन लिरिक्स )


हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता

शरण में रख दिया जब माथा तो किस बात की चिंता


किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता

किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता


किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता

किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता


तेरे स्वामी

तेरे स्वामी को रहती है तेरे हर बात की चिंता

तेरे स्वामी को रहती है तेरे हर बात की चिंता


हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता


न खाने की न पीने की न मरने की न जीने की

न खाने की न पीने की न मरने की न जीने की

न खाने की न पीने की न मरने की न जीने की


रहे हर स्वास

रहे हर स्वास में भगवान के प्रिय नाम की चिंता

रहे हर स्वास में भगवान के प्रिय नाम की चिंता


हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता


विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में

विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में

विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में


उन्ही का हा उन्ही का हा

उन्ही का हा कर रहे गुण गान तो किस बात की चिंता

उन्ही का हा कर रहे गुण गान तो किस बात की चिंता


हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता


हुई भक्त पर किरपा बनाया दास प्रभु अपना

हुई भक्त पर किरपा बनाया दास प्रभु अपना

हुई भक्त पर किरपा बनाया दास प्रभु अपना


उन्ही के हाथ

उन्ही के हाथ में अब हाथ तो किस बात की चिंता

उन्ही के हाथ में अब हाथ तो किस बात की चिंता


हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता


शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता

शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता

|| किस बात की चिंता अरे किस बात की चिंता ||





Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !