Screenshot-2023-09-26-211342
deepakkkkkk

मेरी अखियों के सामने ही रहना ओ शेरों वाली जगदम्बे भजन लिरिक्स (Meri Ankhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics) - Devi Bhajan LAKHBIR SINGH LAKKHA - Bhaktilife24

deepak1149201


( मेरी अखियों के सामने ही रहना भजन लिरिक्स )


मेरी अखियों के सामने ही रहना

ओ शेरों वाली जगदम्बे ||

मेरी अखियों के सामने ही रहना

ओ शेरों वाली जगदम्बे ||


हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के

हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के |

हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के

हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के ||



हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के

भूखे हैं हम तो मैया तेरे ही प्यार के |


मेरी अखियों के सामने ही रहना

ओ शेरों वाली जगदम्बे ||


विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ |


विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ |


चरणों से हमको कभी करना न दूर माँ |


मेरी अखियों के सामने ही रहना

ओ शेरों वाली जगदम्बे |


मुझे जान के अपना बालक 

सब भूल तू मेरी भुला देना

मुझे जान के अपना बालक 

सब भूल तू मेरी भुला देना |



मुझे जान के अपना बालक 

सब भूल तू मेरी भुला देना

मुझे जान के अपना बालक 

सब भूल तू मेरी भुला देना |


शेरों वाली जगदम्बे आँचल 

में मुझे छिपा लेना ||

मेरी अखियों के सामने ही रहना

ओ शेरों वाली जगदम्बे |


तुम ही हो शिव जी की 

शक्ति मैया शेरों वाली

तुम ही हो शिव जी की 

शक्ति मैया शेरों वाली

तुम ही हो शिव जी की 

शक्ति मैया शेरों वाली ||


तुम ही हो दुर्गा हो अम्बे 

मैया तुम हो काली |

बन के अमृत की धार सदा बहना

ओ शेरों वाली जगदम्बे ||


मेरी अखियों के सामने ही रहना

ओ शेरों वाली जगदम्बे ||


तेरे बालक को तभी माँ सबर आए

तेरे बालक को तभी माँ सबर आए

तेरे बालक को हाँ-हाँ तेरे बालक को मैया |

तेरे बालक को तभी माँ सबर आए

तेरे बालक को तभी माँ सबर आए ||


जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये |

मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना

ओ शेरों वाली जगदम्बे |

मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना

ओ शेरों वाली जगदम्बे ||


मेरी अखियों के सामने ही रहना

ओ शेरों वाली जगदम्बे ||


देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी |


देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी ||


लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी |

है भजन तेरा भक्तो का गहना

ओ शेरों वाली जगदम्बे ||


मेरी अखियों के सामने ही रहना

ओ शेरों वाली जगदम्बे |





Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !